लोगो को 5G सर्विस सेवा देने के लिए टेलीकॉम सेक्टर में जोरो-शोरो से तैयारियां चल रही है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट के ओर से की गई स्पेक्ट्रम की नीलामी में रिलायंस जियो ने मप्र-छग में कुल 4420 करोड़ रुपए का 5G स्पेक्ट्रम खरीदा है। जियो का 5G में निवेश का हिस्सा दो तिहाई से अधिक है।
रिपोर्ट के मुताबिक जियो कंपनी देश के करीब 1000 शहरों में 5G सर्विस देने की तैयारी कर रहा है। जियो ने 5G टेक्नोलॉजी से जुड़ी सर्विस का जमीनी स्तर पर टेस्टिंग भी की है। आपको बता दें कि मप्र छग में जियो का 5G निवेश का हिस्सा दो तिहाई से अधिक है।
वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारियों के बीच इससे आगे की टेक्नोलॉजी यानी कि 6G पर भी नजर बनाए हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 6G की तैयारियों के लिए जियो ने फिनलैंड की ‘यूनिवर्सिटी ऑफ उलू’ से हाथ मिलाया है। यह यूनिवर्सिटी विश्व के पहले बड़े 6G रिसर्च कार्यक्रम की लीडर है।
ये भी पढ़े: 10वीं के छात्र ने पढ़ाई से बचने के लिए ली दोस्त की जान