होम / Job Interview Tips: जॉब इंटरव्यू की कर रहे तैयारी, तो इन बातों का रखें ध्यान

Job Interview Tips: जॉब इंटरव्यू की कर रहे तैयारी, तो इन बातों का रखें ध्यान

• LAST UPDATED : November 11, 2022

Job Interview Tips: जब भी आप कोई जॉब इंटरव्यू देने जाते हैं तो आपको बेहद घबराहट होने लगती है और माथे पर पसीना आने लगता है। इस बात का डर लगा रहता है कि इंटरव्यू सही से हो जाएगा या नहीं, कहीं कुछ गलती न हो जाए आदि। कई बार आपकी बहुत मेहनत के बाद भी आप इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाते हैं। तो आज हम आपको जॉब इंटरव्यू के लिए कुछ जरूरी टिप्स बताते हैं जो आपके बेहद काम आ सकती है।

कंपनी पर करें रिसर्च

इंटरव्यू देने जाने से पहले जिस कंपना के लिए इंटरव्यू देना है उस कंपनी के बारे में थोड़ी जानकारी जुटा लेनी चाहिए। ऐसा करने से आप अपनी पिछली नौकरी से कंपेयर कर सकेंगे और साथ ही इंटरव्यू के दौरान फ्यूचर स्टैटजी और आप उस जॉब के लिए क्यों सूटेबल हैं आदि के बारे में अच्छे से बता सकेंगे।

ड्रेस का रखें ध्यान

जॉब इंटरव्यू में आपका फर्स्ट इंप्रेशन बेहद जरूरी होता है। ऐसे में अच्छे से ड्रेस-अप होना बेहद जरूरी होता है। इसलिए इंटरव्यू से पहले इस पर जरूर ध्यान देना चाहिए कि आपको क्या पहनना है। अगर कपंनी ने आपको इंटरव्यू के लिए कोई खास ड्रेस कोड बताया है तो उसे जरूर फॉलो करें और उसके बारे में पता लगा लें। इसके अलावा इंटरव्यू में फॉर्मल ड्रेस पहनना चाहिए।

इन सवालों की कर लें प्रैक्टिस

आप पहसले से ही कुछ सवाल-जवाब की प्रैक्टिस कर सकते हैं। इससे आपको इंटरव्यू के समय काफी मदद मिल जाती है। आप कुछ जनरल सवालों की तैयारी कर सकते हैं जैसे- अपने बारे में बताओ? पढ़ाई कहां से की? यहां नौकरी क्यों करना चाहते हो? अगले पांच सालों में आप खुद को कहां देखते हैं? आदि। ऐसा करने से आप इंटरव्यू के दिन सहज और आत्मविश्वास महसूस करेंगे।

कॉन्फिडेंस है जरूरी

नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता औऱ स्किल्स के साथ ही इंटरव्यूअर आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी देखता है। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान फैक्ट्स और कॉन्फिडेंस के साथ जवाब देना सबसे जरूरी होता है। इसलिए बिना घबराए जाएं और पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना बेस्ट देकर आएं

बॉडी लैंग्वेज का रखें ध्यान

इंटरव्यू के समय पैनल कई चीजों पर ध्यान देता है। इसमें बॉडी लैंग्वेज भी शामिल है। आपके रूम में घुसने से लेकर बाहर निकलने तक हर छोटी-छोटी चीज को देखा जाता है। ऐसे में बॉडी लैंग्वेज का भी ध्यान रखना चाहिए। जब अंदर जाने के लिए कहा जाए तो पैनल से आज्ञा जरूर लें। बैठने से पहले कहने का इंतजार करें, उसके लिए धन्यवाद कहें, जवाब देते समय आवाज न ज्यादा तेज और न ही कम रखें, बैठना का तरीका सही होना चाहिए। सवाल का जवाब देते हुए हाथ से इशारे न करें। चेहरे पर टेंशन न दिखाएं।

ये भी पढ़ें: ये पौधा करेगा आपके जीवन से शनि दोष दूर, मिलेगी सफलता

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox