Friday, July 5, 2024
Homeकाम की बातJob Vacancy: रेलवे में ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी, जानिए कैसे और...

Job Vacancy: रेलवे में ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी, जानिए कैसे और कहां करें अप्लाई

India News(इंडिया न्यूज़), Job Vacancy: कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती में अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 190 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 190 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर आवेदन कर सकते हैं।

शिक्षा योग्यता

• सिविल इंजीनियरिंग – 30 पद
• इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 20 पद
• इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग – 10 पद
• मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 20 पद
• डिप्लोमा (सिविल) -30 पद
• डिप्लोमा (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 10 पद
• डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल – 20 पद
• डिप्लोमा (मैकेनिकल) – 20 पद
• जनरल स्ट्रीम ग्रेजुएट-30 पद

साथ ही अगर शैक्षिक योग्यता की बात करें तो स्नातक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री, डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड की जानकारी भी होनी चाहिए. वहीं, ग्रेजुएट अप्रेंटिस उम्मीदवारों को 9000 रुपये स्टाइपेंड और टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस उम्मीदवारों को 8000 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे।

आयु सीमा एवं चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्टिंग के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। सभी चरणों को पूरा करने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 1 सितंबर 1998 से पहले और 1 सितंबर 2005 के बाद नहीं होना चाहिए। साथ ही रिजर्व कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर जाएं।
2. आवेदन से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
3. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
4. इसके बाद सबमिट करके आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular