होम / Johnson Baby Powder: बॉम्बे हाईकोर्ट ने J&J पाउडर बनाने की दी इजाजत, ब्रिक्री पर लगाई रोक

Johnson Baby Powder: बॉम्बे हाईकोर्ट ने J&J पाउडर बनाने की दी इजाजत, ब्रिक्री पर लगाई रोक

• LAST UPDATED : November 17, 2022

Johnson Baby Powder:

Johnson Baby Powder: अमेरिका में जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी कैंसर होने के आरोप में हजारों करोड़ रुपये के जुर्माने चुका रही है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी को भारत में पाउडर बनाने की अनुमति दे दी है, लेकिन पाउडर को बेचने पर लगी रोक अभी भी जारी रखी है। बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन के पाउडर की पीएच वैल्यू कोलकाता की सरकारी प्रयोगशाला की जांच में सुरक्षित सीमा से ज्यादा मिली थी। सितंबर में महाराष्ट्र सरकार ने इस पर जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी का लाइसेंस रद्द कर उत्पादन पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने इसके खिलाफ दायर कंपनी की याचिका की सुनवाई के बाद ये आदेश दिए। इस मामले में अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।

सैंपल जांच के मिले आदेश

जस्टिस एसजी दिगे और जस्टिस एसवी गंगापुरवाला ने मामले की सुनवाई के बाद कहा कि “सरकार के आदेश के तहत कंपनी पाउडर का वितरण व विक्रय नहीं करेगी। अगर उत्पादन करना चाहती है, तो करे, लेकिन अपने जोखिम पर।” एफडीए को भी हाईकोर्ट ने 3 दिन में कंपनी की मुलुंड स्थित फैक्ट्री से नए सैंपल लेकर आने को बोला है। इनकी एक गैर-सरकारी और दो सरकारी प्रयोगशाला और इंटरटेक प्रयोगशाला शामिल है। तीनों को रिपोर्ट सैंपल मिलने के 7 दिन के अंदर देनी होगी।

कंपनी को हो रहा करोड़ों का नुकसान

हाईकोर्ट में जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के वकील ने कहा कि मुलुंड फैक्ट्री 57 साल से चल रही है।  कंपनी को इसका लाइसेंस रद्द होने पर हर रोज 2.5 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है।

 

ये भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर की हवा रही खराब, पराली से नहीं घुट रहा दम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox