देश की सबसे बड़ी बेबी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी यानी जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड को बहुत बड़ा झटका लगा है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने इस कंपनी के पाउडर यानी जॉनसन बेबी पाउडर के लाइसेंस को कैंसिल कर दिया है। जिसके चलते कंपनी अब मार्केट में अपने बेबी पाउडर प्रोडक्ट्स को नहीं बेच पाएंगी।
FDA (Food and Drug Administration) ने मुंबई और मुलुंड में जॉनसन बेबी पाउडर की मैन्यूफैक्चरिंग और सेल दोनों पर रोक लगा दी है। दरअसल, महाराष्ट्र FDA ने मुंबई, मुलुंड, पुणे और नासिक से जॉनसन बेबी पाउडर के कई सैंपल मंगवाए थे और इन सभी सैंपल्स की जांच की गई तो उसमें मुंबई और मुलुंड के सैंपल्स टेस्ट में फेल हो गए।
सैंपल टेस्ट में फेल होने के बाद कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आपको बता दें कि FDA ने अपनी जांच में पाया कि इस पाउडर में कई ऐसी चीजें मिली हैं जिससे छोटे बच्चों की स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। इसके साथ ही कंपनी को इस प्रोडक्ट को वापस लेने का आदेश दिया गया है और कंपनी के लाइसेंस को भी कैंसिल कर दिया है।
ये भी पढ़े: अमानतुल्ला खान के समर्थकों ने ACB अधिकारी के साथ की मारपीट, वीडियो हो रहा वायरल