Karwa Chauth: दिल्ली के सभी बाजारों में त्योहारों को लेकर रौनक बढ़ सी गई है। बता दे कि करवा चौथ की पूर्व संध्या हो या फिर उसी दिन सभी सोने-चांदी की दुकानों के साथ कपड़ों की दुकानों में भी खरीदारी जोरों देखी गई है। वहीं, बता दे कि ब्यूटीपार्लर का कारोबार भी इस साल जोरों पर है। आपको बता दे अगामी त्योहारों को लेकर ज्वैलरी मार्केट दरिबा कलां, कूंचा महाजनी, करोल बाग समेत अन्य ज्वैलर्स ने भी सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तन, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, गिन्नी, एनटिक सिक्का समेत अन्य गिफ्ट के फैंसी आइटम की भी खरीदारी जमकर हुई।
आपको बता दे कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सहयोगी संगठन ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन का ऐसा कहना है कि करवा चौथ पर तो ज्वैलरी की खरीदारी हुई ही तो इस बार दिवाली पर ज्वैलर्स को कोविड के बाद अच्छे व्यापार की उम्मीद है। इस कड़ी में महिलाओं के सबसे पावन त्योहार करवा चौथ पर देश भर के स्वर्ण एवं चांदी के व्यापारियों की निगाहें टिकी हैं।