इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Lemon Spoils The Taste : तापमान चढ़ने के साथ सब्जियों के भाव चढ़ रहे हैं। नींबू के दाम ने मन सबसे ज्यादा खट्टा किया है। राजधानी की आजादपुर व गाजीपुर सब्जी मंडी में थोक में नींबू 200 से 250 रुपये किलो बिक रहा है, जो पिछले माह 80 से 100 रुपये किलो बिका था। खुदरा में इसे 300 से 350 रुपये किलो में बेचा जा रहा है। खुदरा विक्रेता ग्राहकों को गिनती के हिसाब से भी नींबू बेचते हैं।
ऐसे में एक नींबू 10 से 12 रुपये में बेचा जा रहा है। विक्रेताओं का कहना है कि मद्रास, हैदराबाद, बीजापुर से इसकी आपूर्ति होती है। बीते कुछ महीनों में इन इलाकों में बेमौसम बरसात की वजह से नींबू की फसल खराब हो गई थी। उसका असर गर्मी में मांग बढ़ने पर नींबू के दाम पर दिख रहा है।
थोक में तोरई 60 से 65 रुपये, शिमला मिर्च 80 से 90 रुपये, घीया 25 से 30 रुपये, कटहल 40 से 45, अरबी 40 से 50 रुपये, सेम 40 से 50 रुपये, टमाटर 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा है। पिछले माह की तुलना में इन सब्जियों के थोक दाम में 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सलाद में खीरे का इस्तेमाल बढ़ गया है। इसकी वजह से इसके दाम में भी उछाल आया है।
थोक में विदेशी खीरा 50 रुपये किलो तो हाइब्रिड खीरा 30 रुपये किलो बिक रहा है। खुदरा में इन सब्जियों के दाम थोक की तुलना में प्रति किलो 10 से 20 रुपये अधिक हैं। इन दिनों आलू व प्याज सस्ता है। थोक में आलू आठ से 12 रुपये किलो में बिक रहा है। जबकि खुदरा में इसका भाव 12 से 15 रुपये किलो के बीच चल रहा है।
प्याज थोक में 8 से 12 रुपये किलो है, जबकि खुदरा में इसे 18 से 20 रुपये किलो में बेचा जा रहा है। बंद और फूल गोभी के दाम कम हैं। पिछले एक सप्ताह में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं। सबसे ज्यादा भाव नींबू का बढ़ा है। आवक कम होने से भाव चढ़ रहे हैं। नींबू की पिछले कुछ महीनों में फसल काफी बर्बाद हुई है, इसका कारण उसके दाम में ज्यादा इजाफा हुआ है। (Lemon Spoils The Taste)
Also Read : India’s First World Peace Center : हरियाणा सरकार ने अहिंसा विश्व भारती संस्था को भूखंड आबंटित कियाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/indias-first-world-peace-center/
Also Read : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/