इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
LIC IPO : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया के आईपीओ (LIC IPO) को निवेशकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि पहले 2 दिन निवेशकों का रवैया सुस्त रहा था लेकिन अब यह आईपीओ 4 दिन में डेढ़ गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। शनिवार 07 मई को शाम 7 बजे तक यह 1.66 गुना सब्सक्राइब हो चुका था।
LIC का इश्यू 4 मई को खुला था। निवेशक इसमें 9 मई तक पैसा लगा सकते हैं। यानि कि अभी आज 8 मई और कल का दिन भी बाकी है। कंपनी ने इस इश्यू के लिए 902-949 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस इश्यू में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को 21,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।
4 दिन में एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) में क्यूआईबी का हिस्सा 0.67 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं एनआईआई 1.08 गुना और रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में 1.46 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। सबसे ज्यादा रिस्पांस कर्मचारियों और पॉलिसीहोल्डर्स की ओर से आया है। कर्मचारियों का हिस्सा 3.54 गुना और पॉलिसीहोल्डर्स का हिस्सा 4.67 गुना भर चुका है।
पात्र संस्थागत खरीदारों यानि कि QIB के लिए आरक्षित शेयरों का पूरी तरह खरीदा जाना बाकी है। लेकिन रिटेल इन्वेस्टर कैटेगरी में 6.9 करोड़ आरक्षित शेयरों के लिए कुल 10,06 करोड़ बोलियां मिली हैं। इस तरह खुदरा निवेशक खंड को 1.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।
ये भी पढ़े : तजिंदर पाल बग्गा मामले में पंजाब पुलिस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना