होम / LIC Jeevan Plan: एक बार भरे प्रीमियम और पाएं हजारों रुपये की पेंशन, जानिए क्या है ये स्कीम

LIC Jeevan Plan: एक बार भरे प्रीमियम और पाएं हजारों रुपये की पेंशन, जानिए क्या है ये स्कीम

• LAST UPDATED : December 9, 2022

LIC Jeevan Plan:

LIC Jeevan Plan: हर किसी को रिटायरमेंट के बाद अपने जीवनयापन की चिंता रहती है। इसी लिए रेगुलर इनकम के लिए पेंशन योजनाएं सबसे बेहतर होती हैं, क्योंकि इसमें एक तय राशि हर महीने मिलती रहती है। आपको बता दे ऐसे में अन्य योजनाओं की तरह LIC की जीवन सरल योजना भी एक बेहतर विकल्प हो सकती है। दरअसल यह आपको हर महीने एक निश्चित राशि दे सकती है। हालांकि, इस योजना के तहत आप सालाना, छमाही और तिमाही आधार पर भी पेंशन ले सकते हैं।

आपको बता दे LIC की इस योजना में  40 से 80 साल का कोई भी व्यक्ति योजना में निवेश कर सकता है। जीवन सरल प्लान के तहत एकमुश्त प्रीमियम की राशि जमा की जा सकती है और हर महीने 50 हजार रुपये से अधिक की राशि पेंशन के रूप में ली जा सकती है। एलाआईसी की इस योजना को भारतीय बीमा नियमायक और विकास प्राधिकरण के दिशानिर्देश के अनुसार तैयार किया गया है।

LIC की इस पॉलिसी को कैसे लें

बता दे जीवन सरल पॉलिसी को एलआईसी की अधिकारिक वेबसाइट licindia.in से ऑनलाइन और कार्यालय से इसे ऑफलाइन तरीके से भी खरीदा जा सकता है। इस योजना के तहत पेंशन आप मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर लिया जा सकता है और इसमें एक बार प्रीमियम की राशि दी जाती है।

कितनी मिलेगी पेंशन

अगर कोई निवेशक एलआईसी की इस पॉलिसी योजना में 10 लाख रुपये निवेश करता है तो उसे 52 हजार रुपये सालाना पेंशन दिया जाता है। हालांकि मंथली इस योजना में 12 हजार रुपये की पेंशन ली जा सकती है।

 

ये भी पढ़े: छत्रपति शिवाजी के लुक को लेकर प्रकाश राज ने अक्षय को किया ट्रोल, शेयर किया मीम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox