होम / LPG Connection: फ्री LPG गैस कनेक्शन के लिए Ujjwala Scheme में कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें प्रक्रिया

LPG Connection: फ्री LPG गैस कनेक्शन के लिए Ujjwala Scheme में कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें प्रक्रिया

• LAST UPDATED : November 5, 2022

LPG Connection: यदि आप फ्री एलपीजी कनेक्शन लेने चाहते हैं को ये आपके लिए काम की खबर है। जी हां, आपको बता दें कि सरकार की उज्ज्वला स्कीम में फ्री LPG गैस कनेक्शन दिया जा रहा है।

ये है केंद्र सरकार की Ujjwala Scheme

केंद्र सरकार की Ujjwala Scheme में ग्राहकों को 14.2 किलो वाला सिलेंडर और स्टोव मिलता है। इसकी लागत लगभग 3200 रुपये है। सरकार 1600 रुपये की सब्सिडी देती है और 1600 रुपये तेल मार्केटिंग कंपनियां एडवांस के रूप में देती हैं। वहीं, OMCs रीफिल कराने पर सब्सिडी की ये राशि EMI के रूप में भी ली जाती है।

2 नए स्ट्रक्चर पर हो रहा काम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में 1 करोड़ नए कनेक्शन देने की घोषणा की थी। लेकिन अब OMCs की तरफ से एडवांस पेमेंट मॉडल में बदलाव हो सकता है। इसमें नए कनेक्शन के लिए सब्सिडी के मौजूदा स्ट्रक्चर में बदलाव देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय ने 2 नए स्ट्रक्चर पर काम शुरू कर दिया है और ये जल्द जारी हो जाएगा।

सरकार दे रही 1600 रुपये सब्सिडी

सूत्रों की मानें तो 1600 रुपये का एडवांस पेमेंट कंपनी एकमुश्त लेती है। अभी OMCs एडवांस रकम को EMI के रूप में लेती हैं। वहीं, इस मामले की जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट के मुताबिक स्कीम में बाकी 1600 की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन- 
  • उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन लेने के लिए BPL परिवार की कोई भी महिला आवेदन कर सकती है।
  • इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट com पर मिल जाएगी।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको एक फॉर्म भरकर नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर को देना होगा।
  • इस फॉर्म में जिस महिला ने आवेदन किया है उसका अपना पूरा पता, जनधन बैंक अकाउंट और परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर लिखा होना चाहिए।
  • फिर, ऑयल मार्केटिंग कंपनियां योग्य लाभार्थी को LPG कनेक्शन जारी करती हैं।
  • अगर आप EMI का विकल्प चुनते हैं, तो EMI की राशि सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी में एडजस्ट की जाती है।

ये भी पढ़ें: BJP का केजरीवाल पर हमला, पोस्टर लगा दिल्ली को गैस चैंबर में बदलने का लगाया आरोप

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox