होम / Sensex की Top 10 कंपनियों का Market Cap 2.85 लाख करोड़ रुपये घटा

Sensex की Top 10 कंपनियों का Market Cap 2.85 लाख करोड़ रुपये घटा

• LAST UPDATED : May 8, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Sensex की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में एक बार फिर से कमी आई है। बीते सप्ताह 30 शेयरों वाला Sensex में 2,225 अंक यानि कि 3.89 प्रतिशत और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में 691. अंक यानि कि 4.04 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की बात करें तो बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2,85,251 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सबसे ज्यादा बाजार मूज्यांकन रिलायंस इंडस्ट्रीज का कम हुआ है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज आया इतने पर     

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का बाजार मूल्यांकन 1,14,767.5 करोड़ रुपए के नुकसान से 17,73,196.68 करोड़ रुपए पर आ गया। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बाजार हैसियत 42,847.49 करोड़ रुपए कम होकर 12,56,152.34 करोड़ रुपए रह गई। HDFC Bank का बाजार पंजीकरण 36,984.46 करोड़ रुपए के नुकसान से 7,31,068.41 करोड़ रुपए रह गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 20,558.92 करोड़ रुपए घटकर 5,05,068.14 करोड़ रुपए रह गया।

ICICI Bank का बाजार पूंजीकरण 16,625.96 करोड़ रुपए टूटकर गिरा इतने पर

समीक्षाधीन सप्ताह में ICICI Bank का बाजार पूंजीकरण 16,625.96 करोड़ रुपए टूटकर 5,00,136.52 करोड़ रुपए पर और भारती एयरटेल का 16,091.64 करोड़ रुपए के नुकसान से 3,90,153.62 करोड़ रुपए पर आ गया। एचडीएफसी के मूल्यांकन में 13,924.03 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 3,90,045.06 करोड़ रुपए पर आ गया।

एसबीआई में आई इतनी गिरावट

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 10,843.4 करोड़ रुपए घटकर 4,32,263.56 करोड़ रुपए रह गई। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,285.69 करोड़ रुपए घटकर 6,49,302.28 करोड़ रुपए रह गया। अडाणी ग्रीन एनर्जी की बाजार हैसियत 2,322.56 करोड़ रुपए घटकर 4,49,255.28 करोड़ रुपए पर आ गई।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी ग्रीन एनर्जी, एसबीआई, भारती एयरटेल और एचडीएफसी का स्थान रहा।

Sensex

ये भी पढ़े खुल गया देश का सबसे बड़ा LIC IPO, आईपीओ अप्लाई करते समय रखे इन बातों का ध्यान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox