होम / सेंसेक्स की टॉप 5 कंपनियों में से 3 की मार्केट कैपिटल में आया 1.78 लाख का उछाल

सेंसेक्स की टॉप 5 कंपनियों में से 3 की मार्केट कैपिटल में आया 1.78 लाख का उछाल

• LAST UPDATED : May 22, 2022

इंडिया न्यूज़, Stock Market News : स्टॉक मार्किट में आखिरी वीकली राहत भरा रहा है। बीते कई सप्ताहा से मार्केट में मुख्य कंपनियों के गिरावट में चल रहे मार्केट कैपिटल में अब उछाल आया है। वहीं आपको बतादें बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 5 कंपनियों में से 3 की मार्केट कैपिटल में 1,78,650.71 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटल रिलायंस इंडस्ट्रीज की बढ़ी है।

शुक्रवार को सेंसेक्स में आई 1,532 अंक की बढ़त

दरअसल, बीते सप्ताह 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,532 अंक या 2.90 प्रतिशत चढ़ गया। इस सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा HDFC Bank और हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन कम हुआ है।

समीक्षात्मक सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैपिटल 1,31,320.8 करोड़ रुपये बढ़कर 17,73,889.78 करोड़ रुपये हो गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार पूंजी 30,814.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,46,397.45 करोड़ रुपये रहा। इनके अलावा एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में 16,515.02 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 7,33,156.15 करोड़ रुपये पर आ गया।

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

वहीं इसके उलट टीसीएस की मार्केट कैपिटल 43,743.96 करोड़ रुपये घटकर 12,05,254.93 करोड़ रुपये रह गई। इन्फोसिस की बाजार पूंजी 20,129.66 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,12,303.26 करोड़ रुपये पर आ गई। टॉप 5 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।

मार्केट कैपिटल के मामले में एलआईसी छठे नंबर पर है। एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और यह हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। ICICI Bank 4,93,251.86 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ सातवें, भारतीय स्टेट बैंक 4,12,763.28 करोड़ रुपये के पूंजीकरण के साथ आठवें स्थान पर है। एचडीएफसी 3,99,512.68 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ नौवें और भारती एयरटेल 3,77,686.72 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ दसवें स्थान पर है।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से एलआईसी छठे नंबर पर

एलआईसी के शेयरों की 17 मई को बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई है। कारोबार के पहले दिन एलआईसी 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल हो गई। फिलहाल एलआईसी टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में 5,22,602.94 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ छठे स्थान पर है।

एलआईसी के शेयरों में गिरावट की वजह शेयर बाजार की अस्थिरता बताई जा रही है। एलआईसी का शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 8 फीसदी नीचे लिस्ट हुआ। पहले दिन इसने 918 रुपए का हाई लेवल बनाया था। इसके बाद से इसमें गिरावट जारी है। आखिरी कारोबारी सेशन में एलआईसी का शेयर 826.15 रुपए पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी से राहत, इतने दिन रहेगी की बारिश

 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox