होम / Meta layoffs: मेटा एंप्लाइज के लिए आफत, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में आज से होगी इतने फीसदी एंप्लाइज की छंटनी

Meta layoffs: मेटा एंप्लाइज के लिए आफत, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में आज से होगी इतने फीसदी एंप्लाइज की छंटनी

• LAST UPDATED : November 9, 2022

Meta layoffs:

Meta layoffs: ट्विटर के बाद अब सोशल मीडिया साइट फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप कंपनियों की पैरेंट कंपनी मेटा में बड़े पैमाने पर आज 9 नवंबर से छंटनी शुरू हो जाएगी। आपको बता दे ये छंटनी कंपनी की कॉस्ट कटिंग रणनीति के तहत की जा रही है। दरअसल पिछले कुछ समय से कंपनी का मुनाफा घट रहा है और बिक्री में गिरावट आ रही है, इसलिए इस छंटनी की रणनीति को अपनाया जा रहा है।

एंप्लाइज को मिलेंगे छंटनी के नोटिफिकेशन 

बता दे कि मार्क जुकरबर्ग ने अपने एग्जीक्यूटिव्स को छंटनी के लिए तैयार रहने के 8 नवंबर को बात की थी और कहा है कि इससे प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को 9 नवंबर से नोटिफिकेशन मिलना शुरू हो जाएंगे।

वॉल स्ट्रीट जर्नल का दावा

हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ये दावा किया गया है कि मार्क जुकरबर्ग ने एक एग्जीक्यूटिव कॉल के दौरान कारोबार में लिए गए गलत कदमों की जिम्मेदारी स्वीकार की है। हालांकि ब्लूमबर्ग की इस मामले पर जवाब लेने की कोशिशों का मेटा के प्रवक्ता ने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया है।

सितंबर में दिए गए थे छंटनी के संकेत

सितंबर में मेटा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मार्क जुकरबर्ग ने ये सूचना दी थी कि मेटा अपना खर्च घटाने वाली है और इसके लिए टीमों की पहचान होने वाली है। इसके अलावा कंपनी ने नई भर्तियों को भी फ्रीज कर दिया है। बता दे कि मेटा के सीईओ ने ये भी कहा था कि साल 2023 में मेटा अपने कर्मचारियों की संख्या साल 2022 के मुकाबले कम रखने वाली है। सितंबर के आखिर में मार्क जुकरबर्ग ने कहा भी था कि हाल के समय में हमारे रेवेन्यू में बढ़ोतरी नहीं हुई और ये पहली बार कुछ गिरावट पर हैं, तो हमें तालमेल बिठाना होगा।

10 फीसदी कार्यबल होगा कम

आपको बता दे सितंबर के अंत तक मेटा के 87,000 कर्मचारी बताए गए हैं और इनमें से करीब 10 फीसदी कार्यबल को कम किया जा सकता है। फेसबुक की साल 2004 में स्थापना के बाद इसके बजट में पहली बार इस तरह की कटौती करना इस कंपनी के डिजिटल एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू में गिरावट को साफ दिखाता है। ये इस बात का भी संकेत है कि अर्थव्यवस्था मंदी की कगार पर आ चुकी है और मेटा के वर्चुअल रियल्टी सेगमेंट मेटावर्स में जुकरबर्ग ज्यादा निवेश कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़े: भूकंप से सहमा दिल्ली-NCR, ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox