होम / Microsoft-Meta: कंपनी ने अमेरिका दफ्तरों से बंटोरा अपना सामान, जानें क्यों?

Microsoft-Meta: कंपनी ने अमेरिका दफ्तरों से बंटोरा अपना सामान, जानें क्यों?

• LAST UPDATED : January 16, 2023
Microsoft-Meta:

Microsoft-Meta: बीते कई महीनों से IT सेक्टर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और अब जानी-मानी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा से एक खहर सामने आ रही है। दरअसल, कंपनी ने अमेरिका में अपने अलग-अलग ऑफिस को खाली करने का निर्णय लिया है और इसके पीछे की वजह बाजार में आई नरमी और टेक सेक्टर में हुए बदलावों को बताया जा रहा है।

कार्यालयों को लीज पर देने की पुष्टि

एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को फेसबुक ने बेलेव्यू में स्प्रिंग डिस्ट्रिक्ट के 11 मंजिला ब्लॉक 6 और सिएटल शहर में 6 मंजिला आर्बर ब्लॉक 333 में अपने कार्यालयों को लीज पर देने की योजना की पुष्टि की है। वहीं कैलिफोर्निया के सोशल मीडिया दिग्गज ने कहा है कि ये अन्य सिएटल-क्षेत्र कार्यालय के लिए लीज की भी समीक्षा कर रहा है।

फ्रॉम होम को दी ज्यादा प्राथमिकता

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनियों ने ये फैसला बड़े पैमाने पर छंटनी और निरंतर वर्क फ्रॉम होम की लोकप्रियता के कारण किया है। साथ ही माइक्रोसॉफ्ट और मेटा ने अपने वर्कफोर्स को तकनीकी क्षेत्र में वापस लाने के दौरान वर्क फ्रॉम होम को सबसे अधिक तरजीह दी है। बता दें कि मेटा ने बीते साल नवंबर 2022 में 726 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था।

इस कारण लिया गया फैसला

मेटा के प्रवक्ता ट्रेसी क्लेटन ने इन सब के बीच मीडिया को ये जानकारी दी है, कि लीज को लेकर यह फैसला मुख्य तौर पर कंपनी के रिमोट और वितरित कार्य की तरफ बढ़ने के कारण लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात को भी स्वीकारा कि मेटा भी आर्थिक माहौल को देखते हुए आर्थिक तौर पर समझदारी भरे फैसले करने की प्रयास कर रहा है।

ये भी पढ़े: BHU के बाद अब DU में भी होगी हिंदुत्व की पढ़ाई, जल्द खुलेगा स्टडी सेंटर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox