होम / Mobikwik App: अब मकान का किराया भरना हुआ और भी आसान, इस एप का करें इस्तेमाल

Mobikwik App: अब मकान का किराया भरना हुआ और भी आसान, इस एप का करें इस्तेमाल

• LAST UPDATED : August 28, 2022

Mobikwik App:

क्या आप भी ऑनलाइन पेमेंट मोड का इस्तेमाल करते है? तो यह खबर आपके लिए है। यदि आप ऑनलाइन पेमेंट मोड का इस्तेमाल करते है तो आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे। जैसा की आप सब जानतें होगें कि देश में कई कंपनियां क्रेडिट कार्ड से किराया देने की सुविधा प्रदान करती है। ऐसे ही एक कपंनी अपने एप से किराया देने की सुविधा को लेकर आई है। जीहांं अब Mobikwik App से आप अपा रेंट पेमेंट कर पाएंगे।

Credit Card से रेंट देने पर पाए कैशबैक

इस सुविधा से अब आप अपनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट का इस्तेमाल करके कैश को बचा सकते हैं। आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड के बकाए का पेमेंट आमतौर पर 45-50 दिन बाद देना होता है। क्रेडिट कार्ड से किए ट्रांजैक्शन को आप ईएमआई (EMI) में भी कंवर्ट कर सकते हैं। इस तरह से आप रेंट के पैसे को कहीं निवेश करके कमाई कर सकते हैं। आप रेंट को भी EMI के जरिए दे सकते हैं,  इसमें आपको ट्रांजैक्शन पर कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी निलेगा।

ऐसे करें रेंट पेमेंट

  • सबसे पहले आप अपने Mobikwik एप्लीकेशन को अपडेट करें।
  • Mobikwik ऐप ओपन करें और See All Services पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ऐप के Credit Card Zone में आपको Pay Rent ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें Pay Rent पर क्लिक करें।
  • अब आप मकान मालिक/बेनिफिशियरी के बैंक अकाउंट का डिटेल या UPI आईडी भरें।
  • फिर इसमें किराए की राशि भरें और अब पेमेंट मोड में क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आप UPI, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं।
  • इससे किराए की राशि मकान मालिक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

ये भी पढ़े: 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox