India News (इंडिया न्यूज़) NDA vs UPA Budget : आज एक फरवरी को वित्त मंत्री सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में कई बातों पर ध्यान रखा गया। इस बजट के पेस होने के बाद पीएम मोदी ने चार स्तम्भों की बात की जिसमे उन्हने कहा कि इस बजट से युवा, महिला, किसान और गरीबों को फायदा होने वाला है।
इस लेख में हम आपको पिछले बीस सालों के बजट के बीच का अंतर बताएंगे। साल पहला सोनिया गांधी के नेतृत्व वाले यूपीए के 10 साल बाद और दूसरा मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए के 10 साल बाद। ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के सीईओ (CEO) अखिलेश मिश्रा ने अपना व्यक्तिगत विचार करते हुए यह आकड़ा दिया था।
A comparison between Interim 2014-15 and 2024-25 budgets.
First after 10 years of Sonia Gandhi led UPA and latter after 10 years of Modi led NDA.
Summary:
10 years of UPA reduced it to dishonesty and resort to fraudulent means to save face.
10 years of NDA have put India… pic.twitter.com/aKU6PLVROU
— Akhilesh Mishra (@amishra77) February 1, 2024
यूपीए के 10 वर्षों ने इसे बेईमानी और चेहरा बचाने के लिए कपटपूर्ण तरीकों का सहारा लेने तक सीमित कर दिया। एनडीए के 10 वर्षों ने भारत को दुनिया में सबसे अच्छी तरह से प्रबंधित बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर ला खड़ा किया है।
इन 10 सालों में पीएम मोदी का आर्थिक प्रबंधन असाधारण रहा है । जैसा कि पीएम ने खुद कहा था – ”हम एक ”स्वीट स्पॉट” में हैं। इसकी तुलना सोनिया गांधी/मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाले यूपीए के 10 वर्षों से भी की जा रही है। परिणाम स्पष्ट हैं. चुनाव स्पष्ट है. मोदी भारत को विकसित भारत की राह पर ले जा रहे हैं।