होम / आज ही कर लें नेशनल हेल्थ मिशन की भर्ती के लिए अप्लाई, यहां पढ़ें इससे जुड़ी पूरी जानकारी

आज ही कर लें नेशनल हेल्थ मिशन की भर्ती के लिए अप्लाई, यहां पढ़ें इससे जुड़ी पूरी जानकारी

• LAST UPDATED : October 17, 2022

​​NHM Jobs 2022: अगर आप एक अच्छी नौकरी तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए काम कि खबर है। जी हां, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एएनएम सहित कई पद पर भर्ती निकाली गई हैं। इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक ऑफलाइन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि अप्लाई करने का आज  उम्मीदवारों के पास आखिरी मौका है। एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट jamtara.nic.in पर जा सकते हैं।

इतने पदों पर होगी भर्ती

जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती द्वारा अभियान जामताड़ा में एएनएम के 31 सहित कुल 74 पदों को भरा जाएगा।

योग्यता

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का इंटरमीडिएट / पीजी / ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। अधिसूचना के मुताबिक आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 38 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इतनी होगी सैलरी

इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को 10 हजार 500 रुपये से लेकर 34 हजार 729 रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा।

इतना है आवेदन शुल्क

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 400 रुपये फीस भरनी होगी। इन पद आवेदकों की भर्ती लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगी।

ये भी पढ़ें: पहचान छिपाने के लिए नंगे पैर और बुर्का पहन करता था चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox