NHM Jobs 2022: अगर आप एक अच्छी नौकरी तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए काम कि खबर है। जी हां, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एएनएम सहित कई पद पर भर्ती निकाली गई हैं। इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक ऑफलाइन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि अप्लाई करने का आज उम्मीदवारों के पास आखिरी मौका है। एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट jamtara.nic.in पर जा सकते हैं।
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती द्वारा अभियान जामताड़ा में एएनएम के 31 सहित कुल 74 पदों को भरा जाएगा।
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का इंटरमीडिएट / पीजी / ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। अधिसूचना के मुताबिक आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 38 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को 10 हजार 500 रुपये से लेकर 34 हजार 729 रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 400 रुपये फीस भरनी होगी। इन पद आवेदकों की भर्ती लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगी।
ये भी पढ़ें: पहचान छिपाने के लिए नंगे पैर और बुर्का पहन करता था चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार