India News Delhi (इंडिया न्यूज़),NTA CUET Result 2024: केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) यूजी 2024 के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे 13.48 लाख छात्रों 26 जुलाई के बाद जारी हो सकते हैं। हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दिया है।
सूत्रों के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2024 का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा, हालांकि, अभी तक आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाखों छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया है। बता दें, इस साल 13.48 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है ताकी वे आगे की प्रक्रिया को पूरी कर सकें। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जारी किये जाएंगे जहां से आप लॉग इन करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन जून में किया गया था और इसके परिणाम के लिए छात्रों में उत्सुकता बनी हुई है। रिजल्ट के साथ ही कटऑफ भी घोषित की जाएगी, जिससे छात्रों को उनके संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिल सकेगा।
ये भी पढ़े: Gulati Restaurant Fire: मशहुर गुलाटी रेस्तरां में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
ये भी पढ़े: Delhi Weather: दिल्ली में उमस भरी गर्मी ने किया बुरा हाल, जानिए कैसा रहेगा…