Friday, July 5, 2024
Homeबड़ी खबरNTA ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानें कब होंगी कौन सी परीक्षाएं

India News (इंडिया न्यूज़) : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने आज यानि मंगलवार को 2024 में विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेण्डर जारी किया है। जारी कैलेंडर के अनुसार, वर्ष 2024 के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 5 मई, 2023 को निर्धारित है। इसके अतिरिक्त, NEET परीक्षा भी 2024 में मई के पहले रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।

NTA परीक्षा कैलेंडर

एनटीए की तरफ से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 01 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी।

जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा 01 अप्रैल से 15 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी।

नीट यूजी की परीक्षा 05 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी।

सीयूईटी यूजी की परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी।

सीयूईटी पीजी की परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी।

यूजीसी नेट के पहले सत्र की परीक्षा 10 जून से 21 जून 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी।

उम्मीदवारों को किया जाएगा सूचित

CUET-PG 2024 को 11 मार्च से 28 मार्च, 2024 तक आयोजित करने की योजना है। एनटीए ने बताया, “यूजीसी नेट सत्र 1 10 जून से 21 जून 2024 के लिए निर्धारित किया गया है।” एनटीए ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक परीक्षा से संबंधित विशिष्ट विवरण संबंधित परीक्षा के सूचना बुलेटिन के माध्यम से उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा।

also read ; कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ‘महिला आरक्षण बिल’ लोकसभा में किया पेश

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular