Sunday, July 7, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सNTPC Bond: बॉन्‍ड से जुटाएगी एनटीपीसी 12000 करोड़ रुपया, शेयरधारकों की मिली...

NTPC Bond:

NTPC Bond: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को अपने बॉन्‍ड जारी करने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद कंपनी अपने बॉन्‍ड जारी करके 12,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है।

AGM में मिली मंजूरी

आपको बता दे कि NTPC की वार्षिक आम बैठक में इस बात की मंजूरी मिल गई है। एनटीपीसी को निजी नियोजन के आधार पर नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर जारी करके पैसा जुटाया जाएगा। शेयरधारकों ने इसकी मंजूरी दे दी है। एजीएम के नोटिस में बताया कि एक या अधिक किश्तों में जुटाई जाने वाली राशि को पूंजीगत व्यय और सामान्य कॉरपोरेट कार्यो के लिए किया जाएगा, हालाँकि कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रस्ताव को मंजूरी 29 जुलाई 2022 को दी थी।

इस साल 30% उछला शेयर

NTPC के स्‍टॉक की परफॉर्मेंस देखें, तो 2022 में अब तक शेयर करीब 30 फीसदी उछल चुका है। पिछले 6 महीने में शेयर में करी 23 फीसदी का रिटर्न रहा है। बीते एक साल का रिटर्न देखें, तो एनटीपीसी का शेयर करीब 42 फीसदी बढ़त पर है।

इतनी हुई कमाई 

एनटीपीसी का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में शुद्ध लाभ 15 फीसदी से अधिक बढ़कर 3,977.77 करोड़ रुपया रहा है। वही 1 साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,443.72 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय बढ़कर 43,560.72 करोड़ रुपये पहुंची। हालाँकि ये पिछले साल की समान अवधि में 30,390.60 करोड़ रुपये रही थी। जून तिमाही में कंपनी का खर्च 38,399.33 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल पहले की इसी अवधि में खर्च 26,691.49 करोड़ रुपये रहा था।

 

ये भी पढ़े: विश्वासघाती महिला किरायेदार की करतूत, मकान मालिक के लड़के को किया अगवा

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular