Office Rent in India: रियल्टी सेक्टर में एक बार फिर से तेजी दिखने को मिली है जिसके दम पर रेसीडेंशियल प्लेस से लेकर कमर्शियल प्रॉपर्टी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। यदि हम एशिया-पैसिफिक रीजन में सबसे महंगे ऑफिस स्पेस वाले शहरों की बात करें तो ये जापान, सिंगापुर या मलेशिया में नहीं बल्कि भारत में हैं। जी हां बेंगलुरू में अगले साल ऑफिसों के किराये में 5-7 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जो एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में सबसे ज्यादा है।
दरअसल, एक रिपोर्ट में ये कहा गया है कि साल 2023 में बेंगलुरू में किराये की बढ़ोतरी मध्यम रहने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक कॉरपोरेट व्यवसायी अपने खर्चों में कटौती करना चाहते हैं, जिसके चलते किराया सामान्य रूप से बढ़ेगा। जिससे उम्मीद है कि भारतीय कार्यालय बाजारों में 2022 का स्थिर प्रदर्शन 2023 में भी बना रहेगा।
रिपोर्ट में आगे कहा कि 2023 में बेंगलुरू में ऑफिसेज का किराया सालाना आधार पर 5-7 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है, जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे ज्यादा है।