बाबा रामदेव की लिस्टेड कंपनी यानी पतंजलि फूड्स लिमिटेड आने वाले हफ्ते में इस कंपनी के निवेशकों को डिविडेंड यानी अपने मुनाफे का हिस्सा बांटने वाली है। इस डिविडेंड की रिकॉर्ड तिथि 26 सितंबर 2022 तय की गई है। वहीं, एक्स-डिविडेंट की तारीख 23 सितंबर का होगा। बीतें कुछ दिनों पहले कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की घोषणा की थी।
हाल ही में पतंजलि फूड्स के स्टॉक ने श्यर बाजार में 52 वीक का हाई लेवल टच किया है। इस वजह से कंपनी का मार्केट कैपिटल 50,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर चुका है। आपको बता दें कि स्टॉक का 52 वीक का हाई 1,415 रुपये है। हालांकि, इस कंपनी के स्टॉक में अब मुनाफावसूली भी देखी जा रही है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को यह स्टॉक बीएसई पर ₹1,338.45 पर बंद हुआ है।
वहीं पिछले तीन साल में रामदेव की कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 3.54 रुपये के स्तर से बढ़कर 1393 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गया है। इतने कम समय में ही निवेशकों को 39,250 प्रतिशत तक रिटर्न मिला है।
ये भी पढ़े: रणवीर शौरी के सर से उठा पिता का साया, फिल्ममेकर केडी शौरी दुनिया को कह चले अलविदा