Penalty On Google: दुनिया की दिग्गज कंपनियों में गिनी जाने वाली कंपनी यानी गूगल पर अचानक से संकट आन पड़ा है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने एक बार फिर से कंपनी पर 936.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। आपको बता दें कि CCI ने कंपनी पर ये जुर्माना प्ले स्टोर पॉलिसी (Play Store policies) में अपने स्थिति के दुरुपयोग करने और एंटी कॉम्पिटिटिव प्रैक्टिस के चलते लगाया है। वहीं, पिछले हफ्ते ही CCI ने एक और मामले में गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। एक हफ्ते के अंदर ये दूसरा मौका है जब गूगल पर इतना बड़ा जर्माना लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने राज्य को समर्पित किए 150 एंटी स्मॉग गन