Pension Status:
नई दिल्ली: हर नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) के अकाउंट में जाता है। ऐसे में जब वह लोग 60 साल की उम्र से ज्यादा के हो जाते हैं तो ईपीएफओ (EPFO) के खाते में जमा पैसे वह निकाल सकते हैं। अगर आप चाहे तो ईपीएफओ की पेंशन स्कीम का भी लाभ उठा सकते हैं। अगर आपको भी पीएफ की पेंशन सुविधा का लाभ उठाना है तो इसके लिए आपको अपना पेंशन स्टेटस (Pension Status) चेक करना बेहद जरूरी है।
बता दें कि प्रत्येत ईपीएफओ (EPFO) खाताधारक जब 60 वर्ष की उम्र के बाद रिटायर होता है तो उसे ईपीएफओ की तरफ से एक 12 नंबर का पेंशन पेमेंट ऑर्डर प्रदान किया जाता है। यह एक यूनिक नंबर होता है जो हर कर्मचारी के लिए अलग होता है। यह नंबर केवल उन लोगों को दिया जाता है जिन्हें ईपीएफओ के पेंशन स्कीम का लाभ मिलना होता है। इस PPO नंबर कि सहायता से आप आसानी से अपने पेंशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं। अगर आप अपना पीपीओ नंबर भूल गए हैं तो जानिए पीपीओ नंबर जानने का आसान प्रोसेस।
ये भी पढ़ें: काली मिर्च का ऐसे सेवन करने से होंगे ये फायदे, जानें कैसे करें इस्तेमाल