होम / इन मुल्कों में जनता को नहीं देना होता एक भी रुपया टैक्स : जानें, कैसे हैं फिर भी ये मुल्क अमीर

इन मुल्कों में जनता को नहीं देना होता एक भी रुपया टैक्स : जानें, कैसे हैं फिर भी ये मुल्क अमीर

• LAST UPDATED : July 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Income tax : आपको लगता होगा दुनियाभर के लगभग सभी मुल्कों में जनता से टैक्स लिया जाता होगा लेकिन ऐसा ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आपको बता दें, टैक्स सरकार द्वारा जनता से कमाई का जरिया होता है। सरकार जनता से दो तरीके से टैक्स वसूलती है। पहला प्रत्यक्ष कर तो दूसरा अप्रत्यक्ष। जनता से प्राप्त टैक्स से ही सरकार विकास कार्यों को करने का काम करती है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि दुनिया में ऐसे भी देश है जहां कि सरकार जनता से एक पैसे का टैक्स नहीं लेती है। फिर वहां कि सरकार बिना टैक्स लिए कैसे देश चलाती हैं आइये आपको इस खबर में बताते हैं।

जनता को नहीं भरना होता टैक्स

सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, बहरीन, कुवैत, बरमूडा आदि ऐसे देश हैं जहां पर जनता को कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है वावजूद इसके बाद भी ये देश काफी अमीर हैं। यहां पर पैसों की कोई कमी नहीं है।

सरकारें करती हैं ऐसे कमाई

वो देश जहां पर जनता से टैक्स नहीं लिया जाता है ये देश दूसरी तरह से कमाई करते हैं। इसमें पहला तरीका है हाई इंपोर्ट डयूटी, इसमें जो सामान देश के अंदर आता है इसमें बाकी देशों की तुलना में ये कंट्र्री ज्यादा इंपोर्ट टैक्स की वसूली करती हैं। इसकी वजह से इन देशों में जितने भी प्रोडक्ट इंपोर्ट करे हुए होते हैं वो काफी महंगे हो जाते हैं।

सेल्फ वर्किंग मॉडल

मालूम हो, इन देशों के जो डिपार्टमेंट होते हैं वो सेल्फ वर्किंग मॉडल में काम करते हैं। इसे ऐसे समझिए जैसे अगर यहां रेलवे डिपार्टमेंट है उसकी जो भी कमाई होगी वो उसी से अपना खर्चा चलाएगा। इसमें सरकार का कोई रोल नहीं होगा।

कॉरपोरेट टैक्स मुक्त कंपनियां

ऐसे देश जहां पर सरकार जनता से टैक्स नहीं लेती हैं वहां पर कंपनियों को कॉरपोरेट टैक्स भी नहीं देना पड़ता है। इन देशों में कमाई के लिए टूरिज्म को काफी सपोर्ट किया जाता है। इन देशों से टूरिस्ट जब घूमकर वापस जाते हैं तो उनसे वापस जाने का भी टैक्स लिया जाता है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox