Petrol-Diesel Price: बीते कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही थी और आज बाजार में इसकी कीमतों में बढ़त देखी गई है। आइये जानते हैं कि कच्चे तेल की कीमतों में आज कितना इजाफा हुआ है और आज के लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल के दाम क्या हैं।
बता दें कि आज इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल का प्राइस बढ़कर 73.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल के प्राइस में बढ़ोतरी के बाद यह 77.99 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
भारत में लंबे वक्त से पेट्रोल-डीजल प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है। देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम अपने पुराने रेट पर बने हुए हैं। आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव क्या है।
बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़ें: कैंपस की दीवारों पर लिखे विवादित जातिसूचक नारों पर JNU की VC ने कहा- ‘ये बाहरियों की हरकत’