Petrol-Diesel Price: देश में जल्द ही पेट्रोल-डीजल के कीमत में राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हफ्ते के आखिरी दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम फिर 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे जा पहुंचे हैं। डबल्यूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे 79.68 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि भारतीय तेल बाजार में इसका क्या असर पड़ा है।
बता दें कि पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी ने हाल ही में ये संकेत दिए थे कि अगर सरकारी तेल कंपनियों के नुकसान की भरपाई हो जाती है तो वे पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती करेंगी। वहीं मौजूदा समय में सरकारी तेल कंपनियों को पेट्रोल बेचने पर 5 रुपये प्रति लीटर के करीब मुनाफा हो रहा है लेकिन डीजल बेचने पर 13 रुपये प्रति लीटर का नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालांकि कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बनी रहती है तो इस नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें: राखी पर टूटा दुखों का पहाड़, मां के निधन पर सलमान खान को किया याद