India News (इंडिया न्यूज़), Petrol Diesel Price, दिल्ली: भारत में कई शहरों में आज रविवार के दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी देखी गई हैं तो कहीं कीमतें कम भी हुई हैं। वहीं अगर हम कच्चे तेल की बात करें तो आखिरी कारोबारी सेशन में यह हरे निशान पर बंद हुआ है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल फिलहाल 77.87 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 81.66 डॉलर प्रति बैरल पर है।
जानकारी के लिए बता दे चार महानगरों में से चेन्नई में फ्यूल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। यहां पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 102.63 रुपये लीटर और 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है। इसके अलावा अहमदाबाद में आज पेट्रोल और डीजल दोनों ही 9-9 पैसे सस्ता होकर 96.40 रुपये और 92.14 रुपये लीटर बिक रहा है। गाजियाबाद में आज पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 96.26 रुपये और 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है। नोएडा में आज पेट्रोल 5 पैसे और डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 96.59 और 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है। इसी के साथ बता दे गुरुग्राम में पेट्रोल 33 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा होकर 97.10 रुपये और 89.96 रुपये लीटर बिक रहा है।
भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं. यह दाम सरकारी तेल कंपनियों द्वारा सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। अगर आप अपने राज्य और शहर के हिसाब से नए रेट्स पता करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल एक एसएमएस तेल कंपनी को भेजना होगा। इसके बाद कुछ दी मिनटों में आपको नए रेट्स पता चल जाएंगे। इंडियन ऑयल के दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें। वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक दाम चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें। बीपीसीएल (BPCL) के नए दाम चेक करना चाहते हैं तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें।
ये भी पढ़े: ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने भेजा ईडी को नोटिस कहा, माफी मांगे नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें…