Petrol-Diesel Price: ग्लोबल मार्केट में Crude Oil की कीमतों में लगातार उठापटक जारी है। जिसकी वजह से कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता रहता है। वहीं आज कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या तेल की कीमतों में गिरावट का असर घरेलू मार्केट में भी पर पड़ा है या नहीं?
बता दें कि देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के प्राइस जारी करते हैं और आज देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल के प्राइस में बदलाव दर्ज किया गया है। आइए जानतें हैं कि वो शहर और राज्यों कौन से हैं।
बता दें कि नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है। वहीं लखनऊ में पेट्रोल की 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये व डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर के भाव पर खरीदा जा रहा है, वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
ये भी पढ़ें: बैंक ग्राहकों को मिली राहत, आज होने वाली बैंक कर्मचारियों की हड़ताल टली