Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल के दामों में जोरदार उछाल देखा जा रहा है। आज ये उछाल के साथ कारोबार कर रहे है। आज कच्चे तेल के दाम 88 डॉलर प्रति बैरल के पास आ गए है जिससे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम पर असर पड़ा है।
ग्लोबल मार्केट में आज कच्चे तेल के दाम उछाल के साथ दिखाई दे रहे हैं। इससे ब्रेंट क्रूड के रेट में 1.71 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और ये 87.63 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। वहीं डबल्यूटीआई क्रूड में 1.22 फीसदी की उछाल है और ये 81.31 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर है।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आज गाजियाबाद में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया है और ये कल के ही रेट पर स्थिर हैं। पेट्रोल के रेट 96.58 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है वहीं डीजल के दाम 89.75 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार हैं।
ये भी पढ़े: मौसम का बदला मिजाज़, तीन साल बाद सबसे गर्म दिन हुआ रिकॉर्ड