Petrol Diesel Price Today: पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक जारी है। अगर हम आज की बात करें तो 7 अप्रैल को कीमतों में कुछ बढ़त दर्ज की गई हैं। आपको बता दे ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 85.12 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं अगर डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की बात करें तो इसमें 0.11 की तेजी के बाद यह 80.70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है। इस बढ़त के बाद कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।
आपको बता दे आज गुरुग्राम में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 26 पैसे महंगा होकर 97.04 रुपये और 89.91 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। नोएडा में पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 11 पैसे महंगा होकर 96.76 रुपये और 89.93 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। आज पटना में पेट्रोल 6 पैसे और डीजल 5 पैसे महंगा होकर 107.48 रुपये और 94.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
आपको बता दे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को चेक करने के लिए सरकारी तेल कंपनियां एसएमएस की सुविधा देती हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के पेट्रोल -डीजल का दाम जानने के लिए चेक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें। एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें। वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें।
ये भी पढ़े: पत्र सामने आने के बाद भाजपा ने किया सिसोदिया पर वार, कहा- ‘एक डिप्लोमाधारी शिक्षा मंत्री बन बैठा…’