Petrol Diesel Price: अतंरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है लेकिन भारतीय तेल बाजार में इसका कोई असर देखने को नहीं मिला है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके पीछे डीजल की बिक्री पर पेट्रोलियम कंपनियों को हो रहा घाटा बताया जा रहा है।
मार्केट में आज कच्चे तेल के दामों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। जहां ब्रेंट क्रूड मामूली गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। ब्रेंट क्रूड आज 85.27 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर बना हुआ है। वहीं डबल्यूटीआई क्रूड के रेट 79.88 डॉलर प्रति बैरल पर बने हुए हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़त देखी जा रही है। गाजियाबाद में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में 32 और 30 पैसे की बढ़त के साथ कारोबार देखा गया है। जहां पेट्रेल 32 पैसे महंगा होकर 96.52 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है। इसके अलावा डीजल के दामों में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और ये 89.75 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है।
ये भी पढ़े:अमेरिकी बाजार बंद होने के बवाजूद शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 60550 पार