Petrol Diesel Rate: देश में बढ़ती मंहगाई घटने का नाम नहीं ले रही है। इसी में अब पेट्रोल डीजल के दाम पर राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। बता दे कि आज भी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने सुबह पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। जिसमें किसी भी तरह की कटौती नहीं की है। देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल के भाव जस के तस ही हैं।
आपको बता दे कच्चे तेलों के दाम में अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज गिरावट देखी जा रही है और ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 95 डॉलर के नीचे चला गया है। बता दे कि अगर आज के दाम देखें तो ब्रेंट क्रूड गिरावट के बाद 94.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, वहीं डबल्यूटीआई क्रूड 88.89 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर बना हुआ है।
आपको बता दे अगर आप बीपीसीएल के ग्राहक तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें। वहीं एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें। वहीं इंडियन ऑयलके कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसके बाद आपको मैसेज के जरिए आज के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल प्राइस के बारे में जानकारी हो जाएगी।
आपको बता दे बीते महीने में देश में ईंधन की मांग नवंबर 2021 के बाद सबसे कम रही। बता दे सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है। अगस्त के मुकाबले सितंबर में ईंधन की कुल मासिक मांग में 3.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
ये भी पढ़े: राजधानी में नहीं थमेगी रफ्तार, इंटरपोल की जनरल एसेंबली के दौरान इतने कर्मी संभालेंगे जिम्मा