होम / PNB Issues Three Toll Free Numbers : पीएनबी के ग्राहक अब घर बैठे ले सकेंगे कई सेवाओं का लाभ

PNB Issues Three Toll Free Numbers : पीएनबी के ग्राहक अब घर बैठे ले सकेंगे कई सेवाओं का लाभ

• LAST UPDATED : April 16, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

PNB Issues Three Toll Free Numbers : यदि आप पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहक हैं तो यह जानकर खुशी होगी कि अब आपको बैंकिंग से जुड़ी जो भी परेशानी होंगी वह कुछ ही मिनटों में दूर हो जाएगी, वो भी घर बैठे। गौरतलब है कि पीएनबी तीन ऐसे टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं जिन पर दिल्ली-एनसीआर के बैंक ग्राहक एक फोन काल कर कई सेवाओं का लाभ उठा ले सकते हैं।

इस संबंध में पीएनबी की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्वीट पर लिखा है कि जब भी आपको कोई भी डाउट हो तो आप हमारे कस्टमर केयर सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं। यहां आपकी हर परेशानी का हल किया जाएगा।

पीएनबी ने जारी किए कस्टमर केयर नंबर PNB Issues Three Toll Free Numbers 

PNB Issues Three Toll Free Numbers

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए तीन कस्टमर केयर नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर काल करके आप अपनी समस्या बता सकते हैं। पीएनबी के टोल फ्री नंबर- 1800-103-2222, 1800-180-2222, 0120-249-0000 हैं।

घर बैठे आपको मिलेंगी ये सेवाएं

बैलेंस से संबंधित जानकारी
आपके अंतिम पांच ट्रांजेक्शन
डेबिट कार्ड से जुड़ी सुविधा
पिन जेनरेट करना और चेंज ग्रीन पिन
ग्रीन कार्ड को इनेबिल और डिसेबिल करने की सुविधा
चेकबुक का स्टेटस जांच सकेंगे
डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन लिमिट के बारे में जानकारी
ई-स्टेटमेंट से संबंधित जानकारी
स्टाप पेमेंट आफ चेक

पीएनबी ने शुरू की कार्डलेस नकद निकासी

गौरतलब है कि पीएनबी ने मंगलवार को अपने ग्राहकों के लिए कार्डलेस नकद निकासी की सुविधा शुरू की है। इसके साथ ही, अपने स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए वर्चुअल डेबिट कार्ड भी शुरू किया है। एक जानकारी विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। (PNB Issues Three Toll Free Numbers)

Also Read : Deputy Cm Upset With Respect To Attackers : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हमलावरों को सम्मानित किए जाने से है खफा, कहा- गुंडों की पार्टी है बीजेपी
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox