Tuesday, July 9, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सIndian Railway Tour Package: घूमने वालों के लिए रेलवे लाई है सुनहरा...

Indian Railway Tour Package:

अगर आप इस साल राजस्थान घूमने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा मौका है। रेलवे एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको राजस्थान की कई खास जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। आप जयपुर, पुष्कर, उदयपुर और जैसलमेर जैसी कई जगह घूम सकते हैं।

पूरी जानकारी-

  • पैकेज का नाम – पधारो राजस्थान एयर पैकेज
  • क्लास – कंफर्ट
  • मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
  • कितने दिन का होगा पैकेज – 7 रात/ 8 दिन
  • प्रस्थान की तारीख – 4 नवंबर 2022
  • डेस्टिनेशन कवर्ड – जयपुर – पुष्कर – उदयपुर – जोधपुर – जैसलमेर
  • कितना आएगा खर्च – 38250 रुपये प्रति व्यक्ति

इतना होगा किराया

  • सिंगल ऑक्युपेसी के लिए इस पैकेज में 49,800 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा।
  • डबल ऑक्युपेसी का किराया 39,800 रुपये होगा
  • ट्रिपल ऑक्युपेसी का 38,250 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा।
  • 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए चाइल्ड बिद बैड का किराया 35,800 रुपये होगा।
  • 2 से 4 साल तक के चाइल्ड विदआउट बैड का किराया 33,100 रुपये प्रति व्यक्ति होगा।

इतने दिन का होगा पैकेज-

पहला दिन – रांची से जयपुर, दूसरा दिन – जयपुर घूमने का मौका मिलेगा, तीसरा दिन – जयपुर से पुष्कर, चौथा दिन – पुष्कर से उदयपुर, पांचवा दिन – उदयपुर सो जोधपुर, छठा दिन – जोधपुर से जैसलमेर, सातवां दिन – जैसलमेर से जोधपुर, आंठवां दिन – जोधपुर से रांची

इस नंबर पर करें फोन

इस पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://bit.ly/3REQ4ek पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप 8595904074 और 8595937902 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

पैकेज में  मिलेगा ये-

वापसी का एयर इकोनॉमी क्लास टिकट, 2 रात जयपुर में रहने की व्यवस्था, 1 रात पुष्कर में रहने की व्यवस्था, 1 रात उदयपुर में रहने की व्यवस्था, 2 रात जोधपुर में रहने की व्यवस्था, 1 रात सैम रेगिस्तान (Sam Desert) में टैंट में रहने का मौका, मील प्लान की सुविधा मिलेगी और ट्रैवल इंश्योरेंस

ये भी पढ़ें: पेट के डाइजेशन और कब्ज से हैं परेशान तो भोजन के बाद खाएं ये चीजें

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular