होम / RBI Digital Currency: देश को आज मिलेगा Digital Currency का तोहफा, इन शहरों में होगी लॉन्चिंग

RBI Digital Currency: देश को आज मिलेगा Digital Currency का तोहफा, इन शहरों में होगी लॉन्चिंग

• LAST UPDATED : December 1, 2022
RBI Digital Currency:

RBI Digital Currency: भारतवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आज RBI के डिजिटल रूपी की पहली पायलट लॉन्चिंग होने जा रही है। आपको बता दें कि ये पायलट प्रोजेक्ट सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू और भुनवेश्वर में लॉन्च होने जा रहा है।

डिजिटल करेंसी पर नहीं लगेगा ब्याज

RBI के मुताबिक इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए 8 बैंकों की पहचान की गई है। जिसके पहले फेज में भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक प्रोजेक्ट में भाग ले रहे हैं। वहीं इस करेंसी में आपको कैश के समान पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा साथ ही दूसरे प्रकार के करेंसी यानि बैंकों के पास डिपॉजिट्स के रूप में कंवर्ट किया जा सकेगा।

डिजिटल टोकन की तरह काम करेगा e₹

इस पायलट प्रोजेक्ट में चुनिंदा लोकेशन पर क्लोज यूजर ग्रुप (Closed User Group) जिसमें कस्टमर से लेकर मर्चेंट शामिल होंगे वहां पर इसकी शुरूआत की जा रही है। बता दें कि ई-रूपी (e₹-R) डिजिटल टोकन की तरह काम करेगा जैसे करेंसी नोट्स और सिक्के काम करते हैं।

ये भी पढ़ें: महीने के पहले दिन शेयर बाजार में दिखी तेजी, 63,467 अंक पर खुला सेंसेक्स

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox