Sunday, July 7, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सRBI Governor Shaktikanta Das: RBI गवर्नर ने 2000 रुपए के नोट बदलनें...

India News (इंडिया न्यूज़), RBI Governor Shaktikanta Das, दिल्ली: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 2000 रुपए के नोट को लेकर घोषणा की है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘4 महीने का समय दिया गया है कोई जल्दबाजी की जरूरत नहीं है इसलिए आप आराम से बैंक जाए और 2000 रुपए बदले। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है’। जानकारी के लिए आपको बता दें शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि 2000 के नोटों को बदलने के लिए बैंक तैयार है। बैंकों में सभी प्रकार की सुविधा करी गई है। नोट बदलने में किसी प्रकार की कोई हड़बड़ी न करें।

जानिए 30 सितंबर के बाद नोटों का क्या होगा

आपको बता दे आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 30 सितंबर के बाद रह गए नोटों को लेकर कहा कि हमें उम्मीद है कि 30 सितंबर के अंदर 2000 रुपये के मैक्सिमम नोट वापस आ जाएंगे और अगर इसके बाद भी नोट बाजर में रह जाते है तो उसे लेकर आगे बताया जाएगा।

 

ये भी पढ़े: आजकल चल रहा ई-सिम का ट्रेंड, जानिए ई-सिम और फिजिकल सिम में अंतर

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular