Friday, July 5, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सRBI On 2000 Rupees: कब तक होगी 2000 की नोट की वापसी,...

India News (इंडिया न्यूज़), RBI On 2000 Rupees, दिल्ली: 2000 के नोट को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार यानी 19 मई को एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें RBI ने कहा कि 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर किया जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 2000 रुपये के नोट को ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत बंद करने का फैसला किया गया है। बता दें कि RBI 2,000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन के द्वारा वापस लेगी। हालांकि रिजर्व बैंक ने साफ-साफ कहा है कि 2000 रुपये के नोट अभी वैध रहेंगे और इन्हें आसानी से अन्य मूल्य के नोटों से एक्सचेंज कराया जा सकता है। इसके लिए 30 सितंबर तक तारीख तय कर दी गई है।।

2016 में हुई थी इसकी शुरूआत

आपको बता दें नवंबर 2016 में 2,000 रुपये के नोटों की शुरुआत की गई थी। इसका मकसद था कि 500 और 1000 रुपये के नोटों को वापस लेने के बाद अर्थव्यवस्था में करंसी की जरूरत को तेजी से पूरा किया जा सके। उस मकसद के पूरा होने और पर्याप्त मात्रा में अन्य मूल्य के नोटों की उपलब्धता के साथ 2018-19 में 2,000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी। 2,000 रुपये मूल्य के ज्यादातर नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे।

 

एक्सचेंज करा करने की प्रक्रिया
  • देश के किसी भी बैंक के ब्रॉन्च से एक बार में 20,000 रुपये तक की सीमा तक के 2000 रुपये के नोट बदलाव सकता है। यानी बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है।
  • नोट बदलने की सुविधा निशुल्क होगी।
  • नोट बदलने की लिमिट एक बार में 20 हजार रुपये से अधिक के 2000 रुपये नोट नहीं बदले जाएंगे।
  • बैंकों में 2000 के नोट बदलने अलग स्पेशल विंडो होंगे, जहां आप आसानी से 2000 के नोट बदल पाएंगे।
  • समय सीमा पूरी होने के बाद इन्हें आरबीआई के माध्यम से बदला जा सकता है।
  • 30 सितंबर के बाद 2000 रुपये के नोट को बैंकों में एक्सचेंज/डिपॉजिट नहीं किया जा सकेगा।

 

ये भी पढ़े: दिल्ली राजनीति में उतरे सपा नेता, कहा- अच्छा होगा विधानसभा का अस्तित्व…..

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular