भारत के दो बड़े बैंकों पर भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना ठोक दिया है। यह बैंक है- बैंक ऑफ इंडिया और फेडरल बैंक जोकि प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने रेगुलेटरी कंप्लायंस में कमी को लेकर फेडरल बैंक पर 5.72 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ इंडिया पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
रिजर्व बैंक ने कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ बैंक रिजर्व बैंक के बनाए गए केवाईसी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस कारण ऐसे बैंकों पर कार्रवाई की जा रही है। बैंक ऑफ इंडिया ने इन केवाईसी नियमों का सही से पालन नहीं किया। इस कारण इन बैंको पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
आरबीआई ने कहा कि केवाईसी मानदंडों का पालन न करने के लिए गुरुग्राम स्थित धानी लोन्स एंड सर्विसेज लिमिटेड पर भी 7.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या आरबीआई के इस फैसले से आम जनता के बैंक अकाउंट पर असर पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में कैदी अब नहीं कर पाएंगे कोई साजिश, 24 घंटे रहेंगी ‘तीसरी आंख’ की नजर