Tuesday, July 9, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सReliance Industry: देश में बनाया जाएगा पहला मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, Reliance...
Reliance Industry:

Reliance Industry: देश के करोड़पति लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी अब और भी ज्यादा अमीर बनने वाले हैं। दरअसल, ररिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बड़ी डील हासिल की है। इस डीस के अनुसार कपंनी चेन्नई में देश का पहला मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क (Multimodal Logistics Park) बनाने जा रही है।

इतनी लागत में तैयार होगा प्रोजेक्ट  

इस प्रोजेक्ट को कंपनी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत बनाने जा रही हैं। आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 1424 करोड़ रुपये बताई जा रही है जिसमें से 783 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस करेगी। सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने जानकारी देते हुए कहा कि इसका पहले चरण का काम 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है साथ ही इसका कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: अब बिना इंटरनेट भी हो सकता UPI से बिजली बिल का पेमेंट, यहां जानें प्रोसेस

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular