Sunday, July 7, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सReliance Jio 5G Phone: Jio ला रहा है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, ये...

Reliance Jio 5G Phone: देश में अक्टूबर के महीने से 5G मोबाइल सेवा शुरू होने जा रही है। इसके बारे में केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, अक्टूबर तक 5G मोबाइल सर्विस लॉन्च की जाएगी, जिसके बाद देश के छोटे बड़े हर शहर में इस सेवा का विस्तार किया होगा। इसका ऐलान होने के बाद देश की कई मोबाइल निर्माता कंपनियों के बीच 5G मोबाइल मार्केट में लाने के लिए होड़ शुरू हो गई है। रिलायंस जियो अपना पहला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।

5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च 

सूत्रों के मुताबिक रिलायंस जियो (Reliance Jio) इस महीने के आखिर में रिलायंस कंपनी की AGM (Annual General Meeting) में 29 अगस्त के दिन ये 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। बीते साल अपने एंट्री-लेवल मॉडल, Jio Phone-Next के सफल लॉन्च के बाद JioPhone 5G जल्द लॉन्च हो जाएगा। साथ ही Jio की तरफ से 5G सर्विसेज को जल्द ही रोलआउट किया जाएगा।

इतनी होगी फोन की कीमत

बता दें कि भारत में जियो के इस नए स्मार्टफोन का रेट 10,000 रुपये से कम होना बताया जा रहा है। ताकि इसे आम जनता आसानी से खरीद सके। जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 2021 में लॉन्च होने के समय रिटेल में 6,499 रुपये की थी

JioPhone 5G में ये होंगे फीचर्स-
  • JioPhone 5G में 6.5-इंच की IPS LCD स्क्रीन HD+ के साथ आ सकता है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट होने की संभावना है।
  • ये डिवाइस ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480/5G चिपसेट हो सकता है। बाकि फीचर्स में 32GB और 4GB RAM का एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी शामिल है।
  • इसमें 13-Megapixel प्राइमरी कैमरा और 2-Megapixel मैक्रो कैमरा के साथ-साथ एक डुअल कैमरा सेटअप भी है।
  • इस फोन में सेफ्टी के लिए Biometric Authentication के लिए साइड-माउंटेड Fingerprint Sensor होगा।
  • इसमें जियोफोन नेक्स्ट की तरह Pragati OS की सुविधा भी मिलने के आसार हैं।
  • इसके अलावा इसमे Google Play सर्विसेज और कुछ Jio ऐप्स दोनों हो सकते हैं।
  • Google असिस्टेंट, Google लेंस इनेबल्ड क्विक ट्रांसलेशन सहित कुछ अन्य फीचर्स मिल सकते हैं।
  • नए JioPhone 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ USB टाइप-C चार्जिंग के और 5,000mAh की बैटरी भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए लाई 15 प्वाइंट का प्लान, 1 अक्टूबर से GRAP होगा लागू

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular