इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
Representative To Step Down From Paytm : वैश्विक नीति के तहत जापानी निवेशक सॉफ्टबैंक ने भारतीय सूचीबद्ध कंपनियों पेटीएम और पॉलिसी बाजार के निदेशक मंडल से अपने प्रतिनिधियों को हटाने का फैसला किया है। सोमवार को यह जानकारी सूत्रों से मिली है। सूत्रों ने बताया कि सॉफ्टबैंक इन कंपनियों में किए गए निवेश में कोई बदलाव नहीं करेगी।
गौरतलब है कि सॉफ्टबैंक के प्रबंधन भागीदार मुनीश वर्मा (Munish Verma, Managing Partner of SoftBank) वर्तमान में पेटीएम और पॉलिसी बाजार दोनों के निदेशक मंडल में सदस्य हैं। वह अब कुछ दिनों के बाद निदेशक मंडल से हट जाएंगे। फिलहाल पेटीएम और पॉलिसी बाजार के निदेशक मंडल में हमारे प्रतिनिधि हैं। इन कंपनियों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। सॉफ्टबैंक ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। (Representative To Step Down From Paytm)
Also Read : Termination Letters Sent to More Than 400 Anganwadi Workers 400 से ज्यादा आंगनबाड़ी कर्मचारियों को भेजे गए टर्मिनेशन लेटरhttps://indianewsdelhi.com/delhi/termination-letters-sent-to-more-than-400-anganwadi-workers/
Termination Letters Sent to More Than 400 Anganwadi Workers