Rupee fall:
भारतीय रुपये में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। 19 जुलाई यानी मंगलवार को भारतीय रुपया पहली बार अपने सबसे निचले स्तर यानी 80 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया। पिछले सत्र में 79.97 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद होने के बाद आज रुपया 79.98 डॉलर प्रति रुपये के मूल्य पर खुला। हालांकि, इसके तुरंत बाद ही गिरकर 80.11 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया।
जानकारी के लिए बता दें कि यूएस डॉलर पिछले एक हफ्ते के निचले स्तर से थोड़ा ऊपर दर्ज हो रहा था। पिछले कुछ दिनों से रुपये में लगातार आती गिरावट को देखकर शंका थी कि रुपया 80 डॉलर के पार पहुंच जाएगा। पिछले सत्र में यानी सोमवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ 79.98 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
दरअसल विदेशी पूंजी का बाजार से लगातार निकलना और कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी रुपये में गिरावट आने का मूल कारण है। बाजार विश्लेषकों ने शॉर्ट टर्म टाईमपीरियड मे डॉलर-रुपये का भाव 79.79 और 80.20 रहने की उम्मीद जताई है।
वहीं बता दें कि दिसंबर 2014 के बाद से अब तक रूपये में 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। लोकसभा में आरबीआई के आंकड़ो की लिखित जानकारी देते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 31 दिसंबर, 2014 को डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 63.33 थी, जो कि 11 जुलाई, 2022 को 79.41 रुपये प्रति डॉलर आ गई है। इसके साथ ही उन्होने रूस-यूक्रेन संघर्ष, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और दबाव में चल रही वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों को भारतीय रुपये में आई गिरावट का मूल कारण बताया।
ये भी पढ़ें: नुपुर शर्मा पहुचीं सुप्रीम कोर्ट, पैगंबर टिप्पणी मामले में की गिरफ्तारी से राहत की मांग