Sensex Closing Bell: भारतीय बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भी अच्छी तेजी देखी गई। लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए है। इस दौरान सेंसेक्स 712 अंक चढ़कर 57,570 अंक और निफ्टी 229 अंक बढ़कर 17,158 के लेवल पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में निफ्टी में PSU Bank इंडेक्स को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स ने हरे निशान में ट्रेड किया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 228.65 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,158.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स शेयरों में टाटा स्टील, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, विप्रो और एचडीएफसी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में डॉ. रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी और एक्सिस बैंक शामिल हैं।
निफ्टी मेटल्स में लगातार पांचवें सप्ताह तेजी रही है. इस सप्ताह मेटल्स का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. इस सप्ताह इसमें 7.7 फीसदी की तेजी रही. जुलाई 2021 के बाद से यह सबसे बड़ा साप्ताहिक उछाल है.
मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने कहा कि विदेशी निवेशक फिर से खरीदारी करने लगे हैं। निवेशकों का एक्शन दिखलाता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व आगे से इंट्रेस्ट रेट को लेकर उतना अग्रेसिव रुख नहीं अपनाएगा। निफ्टी ने 200 दिनों के मूविंग ऐवरेज 17025 को आसानी से पार किया है। जुलाई में निफ्टी में 8.73 फीसदी का उछाल आया है।