इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Sensex : भारतीय शेयर बाजार का बेंचमार्क सेंसेक्स आज 11 मई बुधवार को 30 स्टॉक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स सुबह 10:05 बजे 222 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,142.82 अंक पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का व्यापक निफ्टी 59.10 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,180.95 अंक पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले सत्र के 16,411.25 अंक पर बंद हुआ था।
फ़िलहाल सेंसेक्स 317 अंक की गिरावट लेकर 54,047 के स्तर पर कारोबार कर रहा और निफ़्टी 99 अंक की गिरावट लेकर 16,140 के स्तर पर कारोबार कर रहा।
आज मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। शुरूआती दौर में निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी के करीब मजबूत हुआ हालांकि अब ये बढ़त कम हो गई है। वहीं बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में भी मामूली बढ़त है। सबसे ज्यादा दबाव फार्मा इंडेक्स पर दबाव देखने को मिल रहा है। इरए के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बढ़त दिख रही है। मिडकैप इंडेक्स 90 पॉइंट या की बढुत के साथ 22,332 पर खुले। स्मॉलकैप इंडेक्स 41 पॉइंट की बढ़त के साथ 26,119 पर खुला।
आज लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) का आईपीओ सब्सक्रिपशन के लिए खुल चुका है। निवेशक इसमें 13 मई तक पैसा लगा सकते हैं। डेल्हीवरी 5235 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आई है। कंपनी ने इश्यू खुलने से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 2400 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं।
यह भी पढ़ें : पांच महीने से वेतन नहीं मिलने के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे नगर निगम के टीचर