इंडिया न्यूज़ , मुंबई :
सेंसेक्स की शुरुआत फ्लैट में : भारतीय शेयर बाजार का बेंचमार्क सेंसेक्स मंगलवार को मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भारी बिकवाली के दबाव से सपाट कारोबार कर रहा था। सुबह 10:00 बजे 30 स्टॉक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 30.62 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,440.05 अंक पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का व्यापक निफ्टी 50 19.55 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,282.30 अंक पर कारोबार कर रहा था।
मेटल शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखा गया। टाटा स्टील लिमिटेड 2.06 फीसदी की गिरावट के साथ 1226.65 रुपये पर आया । कोल इंडिया 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 179.50 रुपये पर आया । हिंदुस्तान जिंक भी 1.79 अंक गिरकर 303.70 रुपये पर आ गया। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स फर्म वोल्टास गिरावट के साथ 998.60 रुपये पर कारोबार कर रही।
भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति सुजुकी सेंसेक्स के प्रमुख लाभार्थियों में से थे।
आज रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर के IPO की लिस्टिंग होगी । इश्यू प्राइस 542 रुपए प्रति शेयर है । IPO 12 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था।
मंगलवार को सुबह सेशन में 50 इंडेक्स वाली निफ्टी के Asian Paints, Eicher Motors, SBI Life Insurance, Maruti Suzuki और Adani Ports टॉप गेनर्स लिस्ट में शामिल हुई,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में ONGC, Hindalco Industries, JSW Steel, Reliance Industries और Cipla रहे।
एल आई सी आईपीओ को कल 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ , जिसे निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा सकता है, हालांकि एफआईआई की भागीदारी कम रही। 16.2 करोड़ इक्विटी शेयरों के आईपीओ आकार के मुकाबले 47.83 करोड़ इक्विटी शेयर प्राप्त हुए।
पॉलिसीधारक बकेट को 6.11 गुना सब्सक्राइब किया गया है जबकि कर्मचारियों के हिस्से में 4.39 गुना बोली लगाई गई है। खुदरा निवेशकों की बोली को 1.99 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 2.91 गुना अभिदान मिला।
सेंसेक्स की शुरुआत फ्लैट में
यह भी पढ़ें : दिल्ली कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में आये 799 केस