होम / सेंसेक्स 108 अंक ऊपर, IT, मीडिया, फार्मा और रियल्टी में गिरावट

सेंसेक्स 108 अंक ऊपर, IT, मीडिया, फार्मा और रियल्टी में गिरावट

• LAST UPDATED : May 24, 2022

इंडिया न्यूज़, Stock Market Update : उतार चढ़ाव के बीच आज 24 मई को शेयर बाजार की शुरुआत फ्लैट में हुई। 12.51 बजे सेंसेक्स 108 अंक बढ़कर 54,397 पर और निफ्टी 7.75 अंक ऊपर16,222 पर कारोबार कर रहा है। लगभग 1056 शेयरों में तेजी आई है। 1683 शेयरों में गिरावट आई है और 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सेंसेक्स के 22 शेयर में तेजी  

निफ्टी में अडाणी पोर्ट्स, ओएनजीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और सन फार्मा में बढ़त रही, वहीं एचयूएल, ग्रासिम, टेक महिंद्रा, टीसीएस और डिविस लैब्स में गिरावट रही।

 वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का IPO शेयर 3.5% प्रीमियम पर शुरू

स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब के मैन्यूफैक्चरर और एक्सपोर्टर वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स ने 11 मई को अपना पहला आईपीओ लॉन्च किया। आज यानी 24 मई को शेयर बाजारों में इसकी लिस्टिंग पॉजिटिव हुई। BSE पर शेयर 326 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 335 रुपए पर खुला, इसकी NSE पर लिस्टिंग प्राइस 337.50 रुपए थी।

निफ्टी के इंडेक्स

निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 6 में बढ़त और 5 में गिरावट है। सबसे ज्यादा गिरावट वाले इंडेक्स में एफएमसीजी है। इसके बाद IT, मीडिया, फार्मा और रियल्टी में गिरावट है। आटो, बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में मामूली बढ़त है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में आये 365 नए मामले

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox