होम / सेंसेक्स में 1100 अंकों की तेजी, मेटल इंडेक्स में 3.5 फीसदी की तेजी

सेंसेक्स में 1100 अंकों की तेजी, मेटल इंडेक्स में 3.5 फीसदी की तेजी

• LAST UPDATED : May 20, 2022

इंडिया न्यूज़, Sensex Up 1100 Point : उतार चढ़ाव के बीच आज 20 मई को शेयर बाजार में शानदार मजबूती रही है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में अच्छी मजबूती आई है। हालांकि बीते दिन भी अमेरिकी बाजार का प्रमुख इंडेक्स डाउ जोन्स गिरावट में बंद हुआ था लेकिन भारतीय बाजार को आज एशियाई मार्केट से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।

फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1100 अंकों की तेजी के साथ 53890 पर कारोबार कर रहा है, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 345 अंक ऊपर 16155 के लेवल पर है। इससे पहले सेंसेक्स आज 773 अंक ऊपर 53565 पर और निफ्टी 240 अंकों की तेजी के साथ 16049 पर खुला था। खुलते ही बाजार में और तेजी आ गई।

सेंसेक्स और निफ्टी के सभी शेयर हरे निशान में

आज सेंसेक्स के 30 के 30 शेयरों में तेजी है। वहीं निफ्टी के भी सभी 50 शेयर हरे निशान में है। जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी पर टॉप गेनर में हैं। टाटा स्टील, एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, एचयूएल और एलएंडटी में 1.5 से लेकर 3 प्रतिशत की बढ़त है। आज 1550 शेयरों में तेजी आई है जबकि 250 शेयर लाल निशान में हैं। इसके अलावा 62 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मेटल इंडेक्स में 3.5 फीसदी की तेजी

निफ्टी पर आज सबसे ज्याद मजबूत मेटल इंडेक्स हुआ है। इसमें 3.5 फीसदी की तेजी है। वहीं बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 2 फीसदी मजबूत हुए हैं। आटो इंडेक्स 2 फीसदी तो आईटी इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है। इनके अलावा फार्मा, एफएमसीजी और रियलटी शेयरों में भी जोरदार खरीदारी दिख रही है।

बीते दिन भारी गिरावट में बंद हुआ था शेयर बाजार

गौतलब है कि बीते दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली आई थी। सेंसेक्स 1400 से भी ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं अमेरिकी बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 111 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड लगभग 2.9 फीसदी चल रही है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में आये 520 नए मामले

 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox