होम / Share Market Today: बाजार में निवेशकों को राहत, सेसेंक्स में 224 अंक का उछाल, निफ्टी में 5 अंक की मामूली गिरावट

Share Market Today: बाजार में निवेशकों को राहत, सेसेंक्स में 224 अंक का उछाल, निफ्टी में 5 अंक की मामूली गिरावट

• LAST UPDATED : February 2, 2023

अर्थव्यवस्था (Share Market Today: There was a huge decline in the shares of Adani Enterprise. Today Adani Enterprise’s share fell by Rs 370 and closed at Rs 1565) : बैंक निफ्टी आज 156 अंक बढ़कर 40,669 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 51 अंक बढ़कर 24,457 पर बंद हुआ।

आज कैसा रहा बाजार 

कल पेश हुए बजट के बाद आज शेयर बाजारों में निवेशकों को थोड़ी राहत मिली। आज सेंसेक्स 224 अंक बढ़कर 59,932 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज मामूली गिरावट देखने को मिली। आज निफ्टी 5 अंक गिरकर 17,610 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी आज 156 अंक बढ़कर 40,669 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 51 अंक बढ़कर 24,457 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 99 अंक बढ़कर 27,994 पर बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर

आईटीसी 17 रुपए बढ़कर 378 पर बंद हुआ। ब्रिटानिया 202 रुपए बढ़कर 4573 पर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक 34 रुपए बढ़कर 1075 पर बंद हुआ। एचयूएल, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, ग्रसिम, डॉ रेड्डीज लैब, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, और  M&M के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

निफ्टी के टॉप लूजर 

अदानी इंटरप्राइज के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। आज अदानी इंटरप्राइज का शेयर 370 रुपए गिरकर 1565 पर बंद हुआ। अदानी पोर्ट्स 32 रुपए गिरकर 462 का हुआ। यूपीएल 45 रुपए गिरकर 696 पर बंद हुआ। इसके अलावा एचडीएफसी लाइफ, डिविस लैब, आईसर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कोर्प, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, बीपीसीएल, अपोलो हॉस्पिटल, सनफार्मा, नेस्ले, टेक महिंद्रा, सिपला, ओएनजीसी, रिलायंस, बजाज ऑटो, हिंडाल्को, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, और लार्सन के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

ये भी पढ़े:- Stock Market Opening: अडानी के हाथ से फिसली कामयाबी, निचले स्तर से रिकवरी करता दिखा शेयर बाजार 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox