शेयर बाजार (Share Market Today: Bank Nifty also closed at 41,554 today with a slight gain of 16 points ) : आज एक बार फिर से अडाणी इंटरप्राइज के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज अडाणी इंटरप्राइज के शेयर 238 रुपए गिरकर 1925 रुपए पर आ गए।
बाजार में कल आई तेजी आज भी कायम रही हालांकि कल के मुकाबले आज बाजार में हल्की उछाल देखने को मिली।आज सेंसेक्स 142 अंक बढ़कर 60,806 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी आज 21 अंक बढ़कर 17,893 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी आज 16 अंक कि मामूली बढ़त के साथ 41,554 पर बंद हुई। BSE मिड कैप आज सिर्फ एक अंक गिरकर 24,881 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 42 अंक गिरकर 28,127 पर बंद हुआ।
बजाज फिनसर्व 31 रुपए बढ़कर 1400 पर बंद हुआ। एचडीएफसी लाइफ 10 रुपए बढ़कर 518 पर बंद हुआ। हिंडालको 8 रुपए बढ़कर 444 पर बंद हुआ। इसके अलावा एशियन पेंट्स, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ब्रिटानिया, डिविस लैब, लार्सन, टीसीएस, टेक महिंद्रा, ग्रासिम, पावर ग्रिड कॉर्प, विप्रो, कोटक महिंद्रा, एनटीपीसी, आईसर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, रिलायंस, एचसीएल टेक, और नेस्ले के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
कल आई तेजी के बाद आज एक बार फिर से अडाणी इंटरप्राइज के शेयर गिरे हैं। आज अडाणी इंटरप्राइज 238 रुपए गिरकर 1925 रुपए पर आ गए। अडाणी पोर्ट्स 16 रुपए गिरकर 582 पर बंद हुआ। हीरो मोटोकॉर्प 55 रुपए टूटकर 2559 पर बंद हुआ। इसके अलावा सिप्ला, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, यूपीएल, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, आईटीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी, बीपीसीएल, M&M, अपोलो हॉस्पिटल, और डॉक्टर रेड्डीज लैब के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
ये भी पढ़ें :- Delhi News: दिल्ली में ‘डायनासोर’ लाने की तैयारी शुरू, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने वेस्ट-टू-वंडर पार्क के दूसरे चरण की रखी आधारशिला